Latestभोपालशिवपुरी

Shivpuri; सड़क पर मिली पुलिस जवान की लाश, कंट्रोल रूम में था तैनात

शिवपुरी। नगर के हाथी खाना इलाके में शनिवार की सुबह एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस कर्मियों के निवास इलाके हाथीखाना ठाकुर बाबा मंदिर के समीप मिली लाश लाइन में तैनात आरक्षक मुकेश शर्मा की थी जो पहले कंट्रोल रूम पर तैनात था। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर गई और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। बाद में लाश को अस्पताल से पोस्टमॉर्टम रूम ले जाया गया। मौके पर मौजूद मुकेश के रिश्तेदारों का कहना है कि बाइक पास में रखी थी और वो नीचे पड़ा हुआ था। मौके पर मौजूद कुछ लोग मुकेश की मौत नशे की लत के चलते होने की बात कह रहे हैं। हालांकि पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही सिपाही की मौत की असल वजह सामने आएगी। आरक्षक अपने पीछे पत्नी छाया ओर दो मासूम बेटियों को छोड़ गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button