Live वर्ल्ड कप 2019 भारत ने की पाकिस्तान की हालत पतली 38 ओवर में 236 रन 2 विकेट पर, रोहित का शतक

मैनचेस्टर। ICC World Cup 2019 India vs Pakistan LIVE Score: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान 12वें विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत व पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 38 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं। रोहित 130 बना कर आउट हो गए हार्दिक विराट क्रीज पर हैं।
भारत के 200 रन पूरे
35 ओवर के बाद टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं।
रोहित शर्मा ने ठोका शतक
शिखर धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का 24 शतक ठोका है। रोहित ने 85 गेंदों में 100 रन बनाए हैं।
शतक के करीब पहुंचे रोहित
रोहित अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं। वो इस वक्त 92 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने 27 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए हैं।
विराट आए क्रीज पर
कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आ चुके हैं। 25 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर भारत ने 146 रन बना लिए हैं।
भारत ने गंवाया पहला विकेट
लोकेश राहुल को बहाव रियाज ने अपनी गेंद पर बाबर आजम के हाथों कैच करवा दिया। राहुल ने 57 रन बनाए। भारत का पहला विकेट गिरा। कप्तान विराट क्रीज पर आ चुके हैं।
राहुल का विश्व कप में पहला अर्धशतक
लोकेश राहुल ने विश्व कप में अपने करियर का पहला शतक लगाया। 22 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 123 रन बना लिए हैं।
20 ओवर का खेल खत्म
भारतीय पारी थोड़ी धीमी हो गई है। इस ओवर में कुल दो रन बने। 20 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 105 रन बना लिए हैं।
भारत के 100 रन पूरे
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं। रोहित व राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 108 गेंदों पर 101 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम ने 19 ओवर में 103 रन बना लिए हैं।
शादाब खान ने फेंका 16वां ओवर
16वें ओवर से 6 रन आए। भारतीय टीम की शानदार शुरुआत, शादाब खान ने तीन ओवर में 26 रन दिए हैं। भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 93 रन हो गया है।
15 ओवर का खेल खत्म
धवन की गैरमौजूदगी में राहुल ने रोहित का अच्छा साथ दिया है और टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत हुई है। भारत ने 15 ओवर के बाद 87 रन बना लिए हैं।
शादाब खान का ओवर खत्म
शादाब खान ने पहली पारी का 14वां ओवर फेंका। इस ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 83 रन बना लिए हैं।
रोहित व राहुल के बीच 81 रन की साझेदारी
दोनों भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदार कर ली है। रोहित 50 रन बनाकर नाबाद हैं। 13 ओवर के बाद 80 रन बन चुके हैं।
रोहित का अर्धशतक
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 35 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए हैं और क्रीज पर जमे हुए हैं। शादाब खान के एक ही ओवर में 17 रन बने। 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 79 रन है।
इमाद वसीम ने दिए नौ रन
भारत ने इस ओवर में नौ रन बटोरे। इमाद वसीम दो ओवर में 13 रन दे चुके हैं। टीम इंडिया ने 11 ओवर के बाद 62 रन बना लिए हैं।
पावरप्ले में भारत ने मारी बाजी
पहले पावरप्ले में टीम इंडिया पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी रही। 10 ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 53 रन बना लिए।
पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी
रोहित व राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हो चुकी है। नौ ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं।
दबाव में दिख रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से दबाव में दिख रही है। आठ ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। रोहित 31 रन जबकि राहुल 10 रन पर नाबाद हैं।
विकेट लेने के प्रयास में पाकिस्तान
पाकिस्तान के गेंदबाज लगातार विकेट लेने के प्रयास में हैं। मो. आमिर प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं लेकिन हसन अली की पिटाई हो रही है। टीम इंडिया ने 6 ओवर में 32 रन बना लिए हैं।
2019 में वनडे में टीम इंडिया
इस वर्ष अब तक टीम इंडिया ने 15 मैच खेले हैं जिसमें 10 मैचों में भारत को जीत मिली है जबकि पांच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं पाकिस्तान ने 18 मैचों सिर्फ तीन मैच जीते हैं।
मो. आमिर की तूफानी गेंदबाजी
मो. आमिर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और मौसम का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। तीसरे ओवर में उन्होंने सिर्फ दो रन दिए। भारत का स्कोर 11 पर पहुंच गया है। आमिर ने दो ओवर में सिर्फ दो रन दिए हैं।
वनडे में रोहित का आमिर के खिलाफ खराब रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में रोहित ने आमिर के कुल 62 गेंदों पर अब तक सिर्फ 38 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं।
दूसरे ओवर में बने नौ रन
टीम इंडिया ने दूसरे ओवर में नौ रन बनाए। राहुल अपना खाता नहीं खोल पाए हैं जबकि रोहित नौ रन पर नाबाद हैं। हसन अली के लिए ये ओवर अच्छा नहीं बीता।
मो. आमिर ने की शानदार शुरुआत
मो. आमिर ने पहला ओवर मेडन फेंका और टीम इंडिया इस ओवर में कोई रन नहीं बना पाई। दूसरा ओवर हसन अली फेंकने जा रहे हैं।
रोहित के साथ लोकेश ने की पारी की शुरुआत
लोकेश राहुल ने वनडे क्रिकेट में पहली बार रोहित के साथ पारी की शुरुआत की है। पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर में मो. आमिर खेल रहे हैं।
धवन की जगह टीम में विजय शंकर
चोटिल शिखर धवन की जगह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में विजय शंकर को मौका दिया गया है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मो. हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, बहाव रियाज, मो. आमिर।




