Latest
*थाना बैराड़ द्वारा पिछले 06 साल से लूट व डकैती के प्रकरण में फरार 1 स्थाई वारण्टी को दबोचा*
*थाना बैराड़ द्वारा पिछले 06 साल से लूट व डकैती के प्रकरण में फरार 1 स्थाई वारण्टी को दबोचा*

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में दिनांक 28.01.19 को थाना बैराड़ पुलिस द्वारा 1 स्थाई वारण्टी को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
थाना प्रभारी बैराड़ निरी. आलोक सिंह भदौरिया के द्वारा मुखबिर सूचना पर पिछले 6 साल से फरार स्थाई वारण्टी दुर्गेश पुत्र सीताराम रावत उम्र 25 साल निवासी माता बीरवला,थाना बैराड़ को पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दबोचा गया उक्त आरोपी पिछले 6 साल से लूट,डकैती,अवैध वसूली आदि प्रकरणों में फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्य में थाना प्रभारी बैराड़ निरी. आलौक सिंह भदौरिया,उनि.सुदर्शन कलोसिया, सउनि जहान सिंह, आर रामअवतार एवं आर. सुमित संेगर की सराहनीय भूमिका रही।



