पुलवामा CRPF कैम्प में मुठभेड़, 2 जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर आतंकियों के हमले में दो जवान शहीद होगए जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घटना देर रात 2.10 बजे की बताई जा रही है। इस घटना की जिम्मेदारी जैश-ए-मुहम्मद नाम के आतंकी संगठन ने ली है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया गया है और जल्द ही यह मुठभेड़ खत्म हो सकती है। आतंकियों की संख्या तीन बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कैंप में घुसने से पहले आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी।
अगस्त में सीआरपीएफ पर इसी तरह किए गए हमले में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने पुलवामा में एक जिला पुलिस परिसर को निशाना बनाते हुए हमला किया था। आत्मघाती हमले में शामिल तीनों आतंकियों को 12 घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के बाद मार गिराए गए थे।