Latest
कोचिंग पढ़ने निकला 18 वर्षीय किशोर हुआ लापता,तलाश जारी
कोचिंग पढ़ने निकला 18 वर्षीय किशोर हुआ लापता,तलाश जारी
ग्वालियर।जानकारी के अनुसार मयंक शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पानी की टंकी के पास,फूलबाग ग्वालियर में कोचिंग पड़ने गया था।जो कि मेडिकल की तैयारी कर रहा है।

करीब सुबह 11 बजे से लापता है परिजनों ने हर संभव तरीके से तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।बताया जा रहा है कि मयंक मुरैना का रहने वाला है।थक हार कर परिजनों ने पड़ाव थाने (ग्वालियर) में जा कर शिकायत दर्ज कराई पुलिस तलाश में जुटी।

जिस किसी व्यक्ति को इस बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिले तो इन नम्बरों पर सम्पर्क करे-
9303597755, 7389224971,. 9111111519


