महिला थाने से शातिर चोर फरार, सोती रही महिला पुलिस

ग्वालियर। महिला थाना की घोर लापरवाही उजागर हुई है. बीती शुक्रवार की रात महिला थाना में महिला पुलिस सोती रह गई और यूपी की एक शातिर महिला चोर थाने में सेंध लगाकर फरार हो गई. पुलिस थाना की टीम इतनी गहरी सोई थी कि देर रात फरार हुई महिला आरोपी के भागने की जानकारी सुबह लगी. महिला थाना की टीआई ने दिन भर मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन शाम को यह खबर फैल गई.
दरअसल जालौन जिले की रहने वाली रुखसाना बानो अपने पति महबूब के साथ चोरी के एक मामले में कोतवाली थाने में बंद की गई थी. लेकिन रात होने के कारण उसे कोतवाली थाने की पुलिस ने पड़ाव पर स्थित महिला थाने के लॉकअप में भेज दिया. यहां रुखसाना देर रात 3 बजे तक देखी गई थी. लेकिन आधी रात को रुखसाना महिला पुलिसकर्मियों की नजर से बचकर थाने के शटर को तोड़ वहां से भाग गई.
खास बात यह है कि रुखसाना ने शटर को कैसे तोड़ लिया इस बात को लेकर महिला थाना पुलिस परेशान है. महिला थाना की टीआई शैलजा गुप्ता ने इस मामले को दबाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन शाम को मामला खुल गया और आला अधिकारियों तक पहुंच गया है. पुलिस अफसर इस मामले में कारवाई में जुट गए हैं. वहीं टीआई शैलजा गुप्ता इस मामले पर कुछ कहने की बजाए मुंह छिपाती नजर आईं.



