Latest
चारों जजों के साथ cji की काफी पर चर्चा, आल इस वेल
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस और चार जजों के बीच चल रहे विवाद का सोमवार को पटाक्षेप होता नजर आया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने चारों जजों के साथ लाउंज में बैठकर कॉफी पी और अनौपचारिक चर्चा की। इस दौरान कोर्ट के पूरे स्टाफ को बाहर कर दिया गया था। इस बीच एटॉर्नी जनरल ने कहा है कि अब सब कुछ ठीक हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह एक आतंरिक विवाद था जो अब सुलझ गया है। जैसे की आप देख सकते हैं मुद्दे को खत्म कर दिया गया है और सभी कोर्ट रूम में सामान्य कामकाज हो रहा है।
इससे पहले सारे विवाद से इतर सुप्रीम कोर्ट के चारों जज काम पर पहुंचे। हालांकि, रोज कोर्ट का काम 10.30 बजे शुरू होता है लेकिन सोमवार को 10 मिनट की देरी से शुरू हुआ।