Latest

प्रयागराज में आपसी रंजिश में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रविवार को युसुफपुर सेवयत गांव में पति, पत्नी और दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। शुरूआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। विज्ञापनगंगापार इलाके के सोरांव तहसील के यूसुफपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की देर रात हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों सहित भारी संख्या में जवान गांव में पहुंच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय शंकर तिवारी, उनकी पत्नी, बेटों समेत परिवार के ही पांच लोगों के कत्ल से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। मौके पर एसएसपी पहुंच गए हैं। कई थानों की पुलिस फोर्स इलाके में तैनात कर दी गई है।

घर का मुख्य दरवाजा वारदात के बाद भी बंद ही था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने पीछे के रास्ते का इस्तेमाल किया होगा। इसके अलावा घर में मौजूद हमला करने योग्य भारी चीजों के माध्यम से भी हत्या के तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button