LatestPoliticsमंडी विशेषमध्यप्रदेश

फ्लोर टेस्ट के लिए कांग्रेज़-भाजपा ने विधायकों को जारी किया व्हिप, पढ़ें पूरी अपडेट

Live MP Government Crisis Updates : मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को होने जा रहे फ्लोर टेस्ट के लिए भाजपा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर भाजपा को बहुमत दिलाने के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस विधायक रविवार सुबह जयपुर से विशेष विमान द्वारा भोपाल पहुंचे और इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया। इस बीच सीएम कमलनाथ के निवास पर दिग्विजय सिंह और संसदीय कार्य मंत्री के बीच बैठक जारी है, ये सभी फ्लोर टेस्ट को लेकर बात कर रहे हैं। आज मंत्रिमंडल की भी बैठक होना है, इसके बाद शाम को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सभी को फ्लोर टेस्ट को लेकर जानकारी दी जाएगी। उधर बेंगलुरु में मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों ने रविवार सुबह फिर वीडियो जारी कर कहा कि हमने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। हम अपनी स्वेच्छा से यहां आए हुए हैं और किसी ने हमें बंधक नहीं बनाया है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें सीआरपीएफ की सुरक्षा मांगी हैं, हो सकता है कि हमें स्पीकर से मिलने नहीं दिया जाए। विधायकों ने यह भी कहा कि अगर परिजनों द्वारा कोई शिकायत की जाए तो उसे अमान्य कर दिया जाए। भाजपा भी अपने विधायकों को गुरुग्राम के होटल से भोपाल लाने की तैयारी कर रही है। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा‍ कि कमलनाथ सरकार अल्प मत में हैं, फ्लोर टेस्ट की पूरी तैयारी हो चुकी है और सरकार गिरेगी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार देर रात सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है।

जयपुर से आए कांग्रेस विधायकों से मिलने पहुंचे सीएम कमलनाथ

सीएम कमलनाथ मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जयपुर से आए कांग्रेस विधायकों से मिलने मेरियट होटल पहुंचे। जानकारी के मुताबिक सीएम ने बैठक में कहा कि आल इल वेल। कैबिनेट की बैठक से निकले मंत्रियों ने भी कहा कि हम बहुमत साबित करके बताएंगे। बैठक में कर्मचारियों का डीए बढ़ाने के साथ कई निर्णय लिए गए हैं। राज्य सरकार ने रामू टेकाम को राज्य लोक सेवा आयोग का नया सदस्य बनाया है।01:44 PM

छत्तीसगढ़ के सीएम बोले, सीएम कमलनाथ की सरकार बहुमत सिद्ध करेगी

मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रीवा हवाई पट्टी पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जबरदस्ती यहां उथल पुथल मचा रखा है विधायक और मंत्री को तोड़ने का प्रयास किया गया है और अभी तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया सीए भूपेश ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लोकतंत्र का जो चीर हरण किया जा रहा है उसका फल मिलेगा अब कमलनाथ की सरकार ना केवल बहुमत सिद्ध करेगी बल्कि 5 साल चलाएगी। सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में जाने को लेकर कहा कि मैं उन्हें काफी धैर्यवान नेता समझता था लेकिन बिना पानी की मछली जिस तरह रह नहीं सकती उसी तरह सत्ता से दूर होते ही उनकी छटपटाहट के कारण अपना धैर्य खो बैठे।12:49 PM

कांतिलाल भूरिया बोले, हमारे साथ 112 विधायक

जयपुर से भोपाल लाए गए कांग्रेस विधायकों को भोपाल के मेरियट होटल में रखा गया है। कांतिलाल भूरिया ने कहा कि हमारे पास 112 विधायकों का समर्थन है। कांग्रेस के सभी विधायकों का कहना है कि भाजपा ने बेंगलुरु में विधायकों को बंधक बनाकर लोकतंत्र की हत्या की है। उन्हें किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा, यहां तक खुद के परिवार से भी वे बात नहीं कर पा रहे हैं।12:37 PM

मध्य प्रदेश को लेकर दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

मध्य प्रदेश में सोमवार को होने वाले फ्लोट टेस्ट के लिए दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य नेता मौजूद रहे। माना जा रहा है कि बैठक में बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक विधायक सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।11:40 AM

फ्लोर टेस्ट में बहुमत के लिए भाजपा ने जारी किया व्हिप

मध्य प्रदेश विधानसभा में 16 मार्च को होने वाले फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने के लिए भाजपा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। सभी को विधानसभा में उपस्थित होकर भाजपा के पक्ष में वोट देने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि भाजपा के सभी विधायक गुरुग्राम के होटल में हैं, ऐसे में पार्टी उन्हें कभी भी भोपाल ला सकती है।10:40 AM

बेंगलुरु में मौजूद विधायकों का वीडियो, हमें कांग्रेस सरकार से खतरा

बेंगलुरु में मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने रविवार सुबह एक नया वीडियो जारी कर कहा है कि उन सभी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। ये सभी भोपाल आना चाहते हैं इसके लिए विधायकों ने सीआरपीएफ की सुरक्षाा मांगी है, सभी ने कांग्रेस सरकार से खुद को खतरा बताया और कहा कि जब सिंधिया जी को भोपाल में निशाना बनाया जा सकता है तो हमें भी खतरा है।10:33 AM

भोपाल एयरपोर्ट रोड पर चप्पे-चप्पे पर कड़ा सुरक्षा पहरा

जयपुर से भोपाल पहुंच रहे कांग्रेस के विधायकों की सुरक्षा के साथ ही बेंगलुरु से आने वाले विधायकों और भाजपा के विधायकों की आने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। एयरपोर्ट पर धारा 144 लगा दी गई है। 5 थाना प्रभारी सहित एडिशनल एसपी व यातायात डीएसपी भी मौके पर मौजूद हैं। एयरपोर्ट से लेकर गांधीनगर चौराहे तक पुलिस की सघन चेकिंग जारी है। एयरपोर्ट पर सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति जिनके पास बोर्डिंग है।10:06 AM

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हमारे विधायक एक घंटे में ही भोपाल आ जाएंगे

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुहासे और धुंध के बादल छटते जा रहे हैं, शाम तक बहुत सारे बादल जा चुके होंगे और वह सभी बातों पर तैयार हो जाएंगे। राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष दोनों संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं, दोनों सही निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक पास में ही हैं, एक घंटे में आ जाएंगे, प्रतीक्षा करिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया जी बीजेपी के नेता हैं उनके समर्थक उनके साथ हैं। अन्य विधायकों के इस्तीफे और विधानसभा अध्यक्ष की कार्रवाई पर नरोत्तम मिश्रा बोले, 24 घंटे के अंदर सबकुछ सामने आ जाएगा। कांग्रेस चाहे तो सुप्रीम कोर्ट चले जाएं, सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णय आ चुके हैं, कांग्रेस बहुमत खो चुकी है। कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों के प्रति मेरी संवेदना है, अब तो चला चली की बेला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button