24 फरवरी को होंगे कोलारस और मुंगावली उपचुनाव, 28 को मतगणना

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 24 फरवरी को होंगे. उप चुनाव के लिए 30 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का कार्य आरंभ हो जाएगा. मतों की गणना 28 फरवरी को होगी।
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के हवाले से आज यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी होगी. नामांकन पत्रों की जांच 7 फरवरी को होगी और अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापस लेने की अन्तिम तिथि 9 फरवरी होगी।
राज्य के अशोकनगर के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हैं, इन दोनों ही स्थानों से कांग्रेस विधायक थे और उनका निधन होने से उपचुनाव होने वाले हैं. दोनों ही क्षेत्रों में चुनावी रंग पूरी तरह चढ़ चुका है.
कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया कमान संभाले हुए हैं, तो दूसरी ओर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लगभग एक दर्जन मंत्री तथा संगठन के कई पदाधिकारी जोर लगाए हुए हैं.