मुंबई। पद्मावती विवाद थम ही नहीं रहा है। रोजाना कोई ना कोई वाकया ऐसा होता है जिससे आग और भड़क जाती है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे टाल दिया गया। फिल्म का विरोध करने वालों फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का सिर काट कर लाने तक की बात कह डाली।
अब इस विरोध और समर्थन के दौर के बीच अब नाना पाटेकर भी पद्मावती के विवाद पर अपनी बेबाक राय रख चुके हैं।
नाना गुरूवार को पुणे की नेशनल डिफेंस अकादमी में परेड के दौरान मौजूद थे। इस दौरान जब उनके पद्मावती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह के विवाद बड़ा मानने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि पद्मावती का विरोध करने वालों ने जिस तरह से दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काट कर लाने की बात कहीं हैं वो एकदम गलत है। इस तरह की बातों को कदापि स्वीकार नहीं किया जा सकता।