PM मोदी भी पहुंचे विराट-अनुष्का के ग्रेंड रिशेप्सन में
मुंबईः अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की रिसेप्शन पार्टी दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव में हो रही है। विराट और अनुष्का वहां पहुंच चुके हैं। विराट ने काले रंग की शेरवानी पहन रखी है वहीं अनुष्का ऑरेंज कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस दौरान अनुष्का ने गले में चोकर हार और बड़े से ईयर रिंग्स भी पहन रखे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम वीआईपी रिसेप्शन में पहुंच चुके है।
मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी आसिफ अली और उनके भाई वेन्यू पर पहुंच गए हैं। फंक्शन शुरू होने से पहले न्यूली मैरिड कपल ने मीडिया के सामने आकर फोटो खिंचवाए।
खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम वीआईपी रिसेप्शन में पहुंच चुके है।
बता दें बुधवार को विराट और अनुष्का दोनों प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें अपने रिसेप्शन पार्टी में आने का न्योता दिया था।