मुंबई। इशिता दत्ता और वत्सल शेठ की शादी में बॉलीवुड स्टार के अलावा कई करीबी भी शामिल हुए। मगर बी टाउन में चर्चा अपनी बहन की शादी में तनुश्री दत्ता के शामिल नहीं होने की हो रही है।
दोनों के बीच रिश्ता काफी मजबूत है। हाल ही में इशिता ने भी ये बात स्वीकारी थी कि उनके करियर में बहन तनुश्री की काफी अहमियत है। जरुरत के वक्त बहन ने हमेशा साथ दिया है। मगर पिछले कुछ वक्त से तनुश्री बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं। वो अमेरिका में सेटल हो चुकी हैं। ऐसे में उनका भारत आना कम होता है।
इशिता की मानें तो बहन तनुश्री के कहने पर ही दृश्यम फिल्म में उन्होंने काम किया था। ऐसे में ये बात तो साफ है कि बहन तनुश्री को शादी का पता होगा। ऐसे में उनका शादी में न आना, चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि इशिता से जुड़े लोगों का कहना है कि तनुश्री बहन की शादी में इसलिए नहीं पहुंचीं, क्योंकि वो एक अहम प्रोजेक्ट में वहां व्यस्त हैं।
बता दें कि वत्सल और तनुश्री सपनों का सौदागर नामक शो के दौरान करीब आये थे। साथ ही इशिता की फिल्म फिरंगी 1 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।