Latestशिवपुरी

करैरा के पास बड़ा हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 की मौत, 20 घायल

शिवपुरी-करैरा। मन्नत पूरी होने पर मामोनी स्थित माता के मंदिर पर पूजा अर्चना करने ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे सिल्लारपुर के आदिवासी फोरलेन पर हादसे का शिकार हो गए। ग्राम नया अमोला के निकट तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे असंतुलित होकर ट्रॉली पलट गई। हादसा इतना गंभीर था कि 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल लाते लाते दम तोड़ दिया। हादसे के समय ट्रॉली में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें से 20 गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोमवार दोपहर एक बजे फोरलेन हाइवे पर नया अमोला के पास करैरा के ग्राम सिलारपुर के आदिवासी मामोनी गांव में माता के मंदिर पर पूजा अर्चना करने जा रहे थे, तभी नया अमोला के समीप झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई और मौके पर चीख पुकार मचना शुरू हो गई।

इसके बाद नया अमोला के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी व घायलों को निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही अमोला थाना प्रभारी गोपाल चौबे भी मौके पर पहुंचे और घायलों को ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली के नीचे से निकलवाया और एंबुलेंस के जरिए करैरा व शिवपुरी अस्पताल भिजवाया।

घटना स्थल पर भज्जू (45) पुत्र दयाल आदिवासी, बारेलाल (55) पुत्र बत्ता आदिवासी, पिस्ता (65) पत्नी हरिलाल आदिवासी निवासी सिल्लारपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील (30) पुत्र हरिलाल, भगवानलाल (18) पुत्र राकेश ने जिला अस्पताल आते आते दम तोड़ दिया।

यह लोग हुए घायल

घटना में जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए उनमें रामगोपाल (22) पुत्र जुझारसिंह, श्रीपत (24) पुत्र खेमराज, अशोक (20) पुत्र रामदयाल, गिरिजा पुत्र रामदयाल, विनोद (20) पुत्र कल्याण, धनीराम पुत्र सुधारसिंह, पूरन (8) पुत्र देशराज, शिवानी (8) पुत्री रामकिशन, हरभजन (6) पुत्र महेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जबकि करैरा में राजू (13) पुत्र जितेंद्र ,अजब सिंह (12) पुत्र धनीराम, इंदरसिंह (29) पुत्र कल्याण, मुलिया (49) पत्नी अमरसिंह, दिलीप (35) पुत्र रामदास, अनिल (24) पुत्र मेहरवान, भगवती (14) पुत्री धनीराम, ज्ञानीबाई (39) पत्नी धनीराम को करैरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भागे ट्रक चालक को पकड़ा  

ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला, जिसके बाद अमोला थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने इसकी सूचना वायरलेस से अन्य थानों को दी, जिसके बाद नाकाबंदी कर सुरवाया थाना प्रभारी रविन्द्र सिकरवार ने ट्रक चालक को पकड़कर ट्रक को जब्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश हिंगणकर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर अधीनस्थ स्टाफ से जानकारी ली और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए।

Show More

Related Articles

Back to top button