Latest

कर्नाटकः जब डीजीपी को डांटने लगी ममता बनर्जी, जानिए पूरा मामला

नेशनल डेस्कःकर्नाटक में बुधवार को कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में भले ही विपक्ष ही एकता देखने को मिली हो, लेकिन समारोह के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इसने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। ये वीडियो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कर्नाटक की डीजीपी नीलामणि राजू के बीच का है। जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ममता बनर्जी की सोशल मीडिया पर जमकर छीछालेदर हो रही है।

जानकारी के मुताबिक वीडियो में ममता बनर्जी जिस आईपीएस अधिकारी पर चिल्लाते दिख रही हैं। वो कोई और नहीं, राज्य पुलिस की डीजीपी नीलामणि राजू हैं। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आई ममता डीजीपी से किसी बात को लेकर नाराज थीं। इसी दौरान शपथ ग्रहण समारोह में जाते वक्त उन्होंने डीजीपी को सार्वजनिक रूप से डांटना शुरू कर दिया। PunjabKesari

डीजीपी नीलामणि राजू के मौके से जाने के बाद उन्होंने राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से इसकी भी की। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी समारोह स्थल तक पैदल जाने की बात से नाराज थी। जिसके बाद उन्होंने डीजीपी को सार्वजनिक रूप से डांटना शुरू कर दिया। हालांकि डीजीपी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। PunjabKesari

गौरतलब है कि ममता बनर्जी बुधवार को विपक्षी पार्टियों के तमाम नताओं के साथ कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरन राज्यपाल वजुभाई वाला ने राज्य के नए सीएम के रूप में कुमारस्वामी और डिप्टी सीएम के रूप में कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर को शपथ दिलाई। राज्य के इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ममता बनर्जी के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सुश्री मायावती, कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुथ शरद यादव आदि मौजूद रहे। PunjabKesari

Show More

Related Articles

Back to top button