Latest

चलती हुई कार में लगी भीषण आग,वाहन चालक और साथियों ने कूदकर बचाई जान,दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू


जबलपुर – कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर में चलती हुई कार में लगी भीषण आग
वाहन चालक और उसके साथियों ने कूदकर बचाई जान,दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर में अचानक एक चलती हुई कार में आग लग गई।वही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।गनीमत यह रही की समय रहते कार चालक और उसके साथी कार से कूद गए।वही बीच सड़क में कार धू धू कर जलने लगी।वही तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जहाँ मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ी ने कार में लगी भीषण आग पर काबू पाया।लेकिन जब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।वही कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताई जा रही है।

जहाँ कार चालक ने राहुल राय ने बताया की वह अपने साथियों के साथ सदर आया हुआ था।वही सदर से जब वह वापस जाने लगे तभी कार के अगले हिस्से से अचानक धुंआ उठाने लगा और आग पकड़ ली।जहा समय रहते सभी कार से कूद गए।वही किसी प्रकार को कोई जनहानि नही हुई है।जहां कार में लगी बैटरी में शार्ट सर्किट होने की वजह से कार में आग लगी।

 

राहुल वाहन चालक

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button