Latestशिवपुरी

शिवपुरी में महिला ने 3 बच्चों के साथ खाया जहर, दो बच्चों और महिला की मौत

शिवपुरी । एक महिला ने दर्दनाक कदम उठाते हुए अपने तीन बच्चों सहित जहर खा लिया। जहर खाने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। बताया जा रहा है कि महिला ने ऐसा खौफनाक कदम अपने पति की दूसरी शादी का पता चलने पर उठाया।

 बताया जा रहा है कि मृतका का पति उसको और बच्चों को घरखर्च के पैसे नहीं दे रहा था इसलिए महिला अपने तीन बच्चों के साथ आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही थी। हादसे में बचे मृतका के बेटे मनीष शिवहरे ने बताया कि उनकी मां ने पहले तीनों बच्चों को जहर दिया उसके बाद खुद खाया। मृतकों में 35 वर्षीय सुनीता पति रामावतार शिवहरे, 10 वर्षीय कृष्णा और बेटा सौरभ शामिल है। हादसा बैराड़ के देवपुरा गांव में हुआ। मृतका अपने बच्चों के साथ बैराड़ के शाखा मैदान इलाके मे किराये के मकान में रहती थी। हादसे में बचे हुए बच्चे को हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रैफर किया गया है।
Show More

Related Articles

Back to top button