पानी की मांग को लेकर खाली कट्टी ले कलेक्ट्रेट पहुंची जनता, फिर क्या हुआ?

शिवपुरी। जिले के ग्राम भौराना के ग्रामीण खाली कटिया लेकर कलेक्टर के यहां चल रही जन सुनवाई में पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमें पानी चाहिए. प्रदर्शनकारियों में बड़ी तादाद महिलाओं की थी. उनका कहना था कि उनके गांव में पानी की विकट समस्या है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इन लोगों ने विशेष रूप से उन जन प्रतिनिधियों को कोसा, जो एक बार वोट लेकर फिर पांच साल तक अपनी शक्ल नहीं दिखाते हैं. उनका कहना था कि हमने सुना है कि प्रदेश सरकार विकास यात्रा निकाल रही है लेकिन हमारे यहां तो मूल भूत सुविधाओं तक का अभाव है, ऐसे में ऐसी यात्राओं का कोई औचित्य नहीं है.
भौराना के ग्रामीण बड़ी संख्या में महिलाओं को साथ लेकर हाथ में खाली कटिया लेकर जनसुनवाई में आए. यह लोग कलेक्टर की आसंदी के सामने खाली कटिया लेकर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.उन्होंने बताया की ग्राम की जाटव बस्ती को पानी नहीं मिल रहा है. उनका कहना था कि गांव का बोर खराब पड़ा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें 5-5 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.जिला कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुन जल्द समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया.




