रूबेला का टीका लगने के बाद हुई बच्चों की हालत खराब,4 बच्चे पहुंचे अस्पताल
रूबेला का टीका लगने के बाद हुई बच्चों की हालत खराब,4 बच्चे पहुंचे अस्पताल
ग्वालियर। प्रदेश सरकार के मीजल्स-रूबेला अभियान के तहत लगने वाले वैक्सीन लगने के बाद बच्चों के हॉस्पिटल पहुंचने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी चार बच्चों को इंजेक्शन लगने के बाद पेटदर्द, बुखार जैसी समस्या हुई थी, जिसके चलते इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह हुरावली रोड स्थित ज्ञानोदय स्कूल में हुए टीकारण के बाद प्रियंका परिहार, वर्षा एवं मिनी नाम की छात्राओं को पेट दर्द की समस्या हुई इसके बाद उनके अभिभावक जिला अस्पताल मुरार लेकर पहुंचे, वहीं दोपहर करीब 2.30 बजे केआरएच में रेडियंट पब्लिक स्कूल का एक छात्र भी इसी समस्या के चलते पीआईसीयू में भर्ती हुआ, हालांकि पहले जो भर्ती थे उन सभी की छुट्टी हो चुकी है, लेकिन 15 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान के तहत लगे इंजेक्शन के बाद हुई परेशानी के कारण अभी तक कुल 27 बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती हो चुके हैं।

*अभिभावकों में डर का माहौल*
टीके बाद कुछ बच्चों को हुई समस्या के कारण बाकी अभिभावक में भय का माहौल व्याप्त है कि कहीं उनके बच्चों को यह समस्या न हो जाए। खासतौर से ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे स्कूलों में पढ़ने जा रहे हैं, हालांकि स्कूल वाले अभिभावकों से टीका लगवाने के लिए हां या ना में पूछ रहे हैं कि उन्हें स्कूल में लगने वाले कैंप में टीकाकरण करना है कि नहीं। वहीं कुछ अभिभावक तो प्राइवेट में यह इंजेक्शन लगवाने के लिए जाने का मन बना रहे हैं। दूसरी ओर डॉक्टर्स व प्रशासन का कहना है कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसके कोई साइड इफैक्ट नहीं हैं।
*एक लाख से ज्यादा बच्चों को लगा टीका*
15 जनवरी से शुरू हुए मीजल्स-रूबेला अभियान के तहत मंगलवार तक 1 लाख 5 हजार 685 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। अभियान के छठवें दिन तक जिले के प्रमुख स्कूल सेंट पॉल, सेंट जोसेफ, सेंट टेरेसा, मॉर्निंग स्टार, लिटिल एंजिल, आर्मी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय क्र.-3 व क्र.-5, पद्मा राजे कन्या विद्यालय, आदित्य वर्ल्ड स्कूल, प्रगति विद्यापीठ, आईटीएम ग्लोबल, समर्थ बाल मंदिर, मॉडल फाउंडेशन स्कूल सहित कुल 766 स्कूलों के बच्चों को टीका लगाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक के अनुसार प्लानिंग यूनिट भितरवार में अभी तक 16 हजार 425, डबरा में 19 हजार 644, घाटीगांव में 11 हजार 408, ग्वालियर शहरी में 49 हजार 84 और हस्तिनापुर में 9 हजार 124 बच्चों को टीका लगा चुकी है।




