Latest

आरपीएफ को लेडीज पर्स के साथ मिली नगदी, ग्वालियर आरपीएफ कार्यालय में कराई जमा।

आरपीएफ को लेडीज पर्स के साथ मिली नगदी, ग्वालियर आरपीएफ कार्यालय में कराई जमा।

दिनांक 21.1.19 को रेसुब पोस्ट ग्वालियर से T. No. 12626/12156 की एस्कर्टिंग ग्वालियर से बीना व वापसी बीना से ग्वालियर वास्ते HC करताल सिंह हमराह RPSF CT पी जे मिर्धा, CT के जे सिंह, CT वी पी यादव व CT यशवंत कुमार रेसुब रवाना हुए थे। चलती ट्रेन में गस्त के दौरान डबरा व दतिया के बीच ट्रेन के S-1 कोच के वाश बेसिन के पास एक कोका कोला कलर का लेडीज पर्स पड़ा दिखा। यात्रियों के सामने उठा कर खोला तो उसमे दस हज़ार चार सौ पचास रुपया (₹ 10450/-) के नोट व एक पर्ची मिली जिसमे शासकीय स्नातक महाविधालय करैरा, शिवपुरी (MP) का पता मिला। S-1 कोच व आस पास के सभी कोच के यात्रियों से पर्स के सम्बन्ध में पुछा तो किसी ने अपना नहीं बताया। मौके से ही HC करताल सिंह ने रेसुब कण्ट्रोल रूम झाँसी व प्रभारी निरीक्षक ग्वालियर को अवगत कराया। दिनांक 22.1.19 को रेसुब पोस्ट ग्वालियर आकर पर्स को पोस्ट कार्यालय पर जमा कराया। इस सबंध में जीआरपी झाँसी व ग्वालियर को सूचित कर दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button