कोहली ने हार का गुस्सा पत्रकारों पर निकाला
नई दिल्लीः हार से बौखलाए भारतीय कप्तान विराट कोहली आज अपना आपा खो बैठे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पराजय झेलने के बाद संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से उलझ गये। कोहली से जब मीडियार्किमयों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारने और उनकी टीम के विदशों में रिकार्ड के बारे में पूछा तो वह उलटे सवाल दागकर भिड़ने के मूड में आ गये। कोहली से जब पूछा गया कि क्या भारत सेंचुरियन की परिस्थितियों को देखते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ खेला तो उनका जवाब था, ‘‘सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या है?’’
रोहित के सवाल पर दिया ये जवाब
उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर हम यह मैच जीत जाते तो क्या यह हमारी सर्वश्रेष्ठ एकादश होती? हम परिणाम के अनुसार अपनी एकादश का फैसला नहीं करते। आप मुझसे यह कह रहे हो आप सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ खेल सकते थे। तुम ही मुझे सर्वश्रेष्ठ एकादश के बारे में बताओ और हम उसको लेकर उतरेंगे।’’ भारत ने पहले दो मैचों में अंजिक्य रहाणे के स्थान पर रोहित शर्मा को उतारा। इसके अलावा कुछ अन्य खिलाडिय़ों का चयन भी चौंकाने वाला रहा। कोहली ने कहा, ‘‘मैं कह रहा हूं कि हार से निश्चित तौर पर हम आहत हैं लेकिन आप एक फैसला करते हो तो आपको उसका समर्थन करना होता है। हम यहां यह नहीं कह सकते कि तुम एक मैच में नाकाम रहे, तुम इस स्तर पर खेलने के लिए अच्छे नहीं हो। क्या हम भारत में नहीं हारे थे जब हम वहां सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ खेले थे?’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिसे भी चुना जाए वह टीम की तरफ से भूमिका निभाने के लिये अच्छा होना चाहिए। इसलिए हम इतनी बड़ी टीम के साथ यहां आये हैं। वे इस स्तर पर खेलने के लिये अच्छे हैं लेकिन आपको सामूहिक प्रदर्शन करने की जरूरत होती है। आप यह नहीं कह सकते कि कौन सर्वश्रेष्ठ एकादश है। हम पहले भी ऐसी टीमों के साथ खेले हैं जो वास्तव में मजबूत दिखती थी लेकिन हमें हार झेलनी पड़ी थी। ’’ कोहली से इसके बाद उनकी कप्तानी में खेले गये हर टेस्ट मैच में अलग टीम उतारने के बारे में सवाल किया गया तथा यह भी पूछा गया कि क्या इतने अधिक बदलाव टीम की हार का कारण है।
रैंकिंग के सवाल पर भी दिया करारा जवाब
उन्होंने कहा, ‘‘हम 34 में से कितने टेस्ट मैच जीते हैं? हमने कितने मैच जीते हैं? हमने कितने मैच जीते हैं? 21 जीते हैं (असल में 20)। दो (असल में पांच) हारे हैं। कितने ड्रा रहे? क्या यह मायने रखता है? हम जहां भी खेलते हैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। मैं यहां आपके सवालों का जवाब देने के लिए आया हूं आपसे बहस करने के लिए नहीं आया हूं।’’ भारत अभी नंबर एक टीम है लेकिन क्या हार के बाद भी कोहली मानते हैं कि वे अब भी सर्वश्रेष्ठ हैं? कोहली ने कहा, ‘‘हमें खुद भी यह विश्वास करना होगा कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं। यहां तक कि जब हम यहां आये थे तब अगर आपको यह विश्वास नहीं होता कि आप यहां श्रृंखला जीत सकते हो तो फिर यहां आने का कोई मतलब नहीं था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां केवल भाग लेने के लिए नहीं आए हैं। और आपके सवाल का जवाब दूं तो दक्षिण अफ्रीका ने कितनी बार भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है?’’