मध्यप्रदेश

श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन में बोले सांसद पत्रकारों की सुरक्षा के लिये सदैव संघर्ष करूंगा

रीवा। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ रीवा जिला इकाई व सम्भाग इकाई द्वारा आयोजित संभागीय सम्मेलन स्थानीय स्वयंबर विवाह घर में 29 जुलाई को गरिमामयी तरीके से सम्पन्न हुआ।

इस आयोजन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया मुख्यअतिथि व रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा तथा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी, प्रदेश संयोजक छानबीन समिति राजनारायण मिश्रा, प्रदेश सचिव अनिल त्रिपाठी, संयुक्त सचिव दिनेश अग्रवाल, उधोगपति और समाजसेवी अजीत समदड़िया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। अध्यक्षता सम्भागीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों के सम्भाग भर से आयें सभी जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कियें।

इस गरिमामयी आयोजन में संगठन द्वारा रीवा जिले के राज्य सरकार द्वारा सम्मानित पत्रकारों व दिवंगत पत्रकार साथियों की पत्नियों का सम्मान किया गया, साथ ही समाज सेवा, लोक कला, साहित्य, बघेली बोली, रचना कर्मी व अन्य विधाओं से जुड़े 51 लोगों का सम्मान पुष्प, शाल, स्मृतिचिन्ह देकर किया गया।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सांसद रीवा ने कहा कि प्रिन्ट मीडिया का अस्तित्व सदियों से रहा है और अनन्तकाल तक रहेगा, पत्रकारों की सुरक्षा के अधिनियम कानून के लिये शासन स्तर पर संघर्ष करूंगा।

वहीं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री भदौरिया ने सम्मेलन के आयोजकगणों को बधाई देते हुये कहा कि संगठन पत्रकारों की हितों की लड़ाई लड़ने के लिये दृढ़ संकल्पित है, हर पत्रकार को शासन स्तर ने बीमा, स्वास्थ्य का लाभ मिले, संगठन इस दिशा में सतत् रूप से प्रयासरत है।

कार्यक्रम का संचालन संभागीय महासचिव आदित्य सिंह, व स्वागत उदबोधन सम्भागीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने दिया व आभार जिला महासचिव श्रीप्रकाश तोमर ने किया।

इनका हुआ सम्मान
पत्रकार संघ के सम्भागीय सम्मेलन में रीवा के वरिष्ठ पत्रकार व राज्य शासन से सम्मानित गया प्रसाद श्रीवास, अजय सिंह, रमाकान्त द्विवेदी, संदीप जड़िया, नियाज खान, राकेश मिश्रा, डाॅ0 रवि तिवारी, राजकुमार शुक्ला, शशिकान्त मिश्रा सहित स्व0 रामानुज तिवारी की धर्मपत्नी वीरनारी श्रीमती जयपत्री तिवारी, स्व0 दीपक मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती आशा मिश्रा, व साहित्यकारों, समाज सेवियों सहित कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वालों के साथ ही संगठन की ओर से सफल आयोजन सम्पादित करने के लिये राजनारायण मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, देवेेन्द्र सिंह, श्रीप्रकाश तोमर, इनामुलराज, शेषमणि मिश्रा, राजेन्द्र पयासी, वीरेन्द्र सिंह बब्ली रमाशंकर मिश्रा, राधेरमण, राहुल दुबे का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर रीवा संभाग के सतना, सीधी, सिंगरौली के जिलाध्यक्ष सहित जिला, सम्भाग व प्रदेश इकाई के पदाधिकारी, सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के सम्वाददाता/छायाकार काफी संख्या में उपस्थित रहें।

Show More

Related Articles

Back to top button