Latestमध्यप्रदेश
नगरीय निकायों में चुनाव प्रचार थमा, 17 जनवरी को मतदान

प्रदेश डेस्क। धार-बड़वानी जिले सहित ओंकारेश्वर में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार सोमवार को थम गया है। धार में 9, बड़वानी में 7 और खंडवा जिले के औंकारेश्वर नगर परिषद में चुनाव हो रहे है।
धार जिले में धार सहित मनावर व पीथमपुर नगर पालिका तथा डही,कुक्षी,राजगढ़,सरदारपुर,धरमपुरी व धामनोद नगर परिषद में चुनाव हो रहे है।
जबकि बड़वानी व सेंधवा नगर पालिका सहित खेतिया, पानसेमल राजपुर,अंजड व पलसूद नगर परिषद में चुनाव हो रहे है। अब मतदान की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 17 जनवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। जबकि 20 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।