Latestमध्यप्रदेश

स्कूल जा रहे शिक्षक का हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण किया, 4 घंटे की घेराबंदी के बाद पुलिस ने छुड़ाया

विजयपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह 11.15 बजे बीसा का पुरा सहराना के सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। ग्रामीणों ने शिक्षक के अपहरण की सूचना बीआरसी को दी। बीआरसी ने पुलिस को बताया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के बताए अनुसार जंगल में उतर गई। पुलिस की घेराबंदी देख शाम करीब 4 बजे बदमाश शिक्षक को 20 लाख रुपये 5 दिन में देने की बात कहकर धमकाते हुए उसे छोड़कर जंगल में भाग गए।
मुरैना जिले सबलगढ़ में राम मंदिर के पास निवासी 40 वर्षीय पवन गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता विजयपुर क्षेत्र के बीसा का पुरा सहराना स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं। श्री गुप्ता प्रतिदिन बाइक से सबलगढ़ से अप-डाउन करते हैं। गुरुवार को श्री गुप्ता बाइक से स्कूल आ रहे थे। बीसा का पुरा सहराना से करीब आधा किमी पहले दांगीबाबा का थान के पास 2 लोगों ने शिक्षक को रोक लिया। एक युवक के पास बंदूक थी, जबकि दूसरे युवक के पास लाठी थी। शिक्षक की रुकते ही दोनों बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। बाइक को रास्ते पर छोड़कर जबरन शिक्षक को अपने साथ जंगल में ले जाने लगे। इस दौरान किसी ग्रामीण ने घटनाक्रम देखकर स्कूल में मौजूद स्टाफ को जानकारी दी। स्टाफ ने विजयपुर बीआरसी राहुल शर्मा को बताया। श्री शर्मा ने शिक्षक के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। चूंकि मामला शिक्षक से जुड़ा था, इसलिए पुलिस एकदम अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंच गई।

 

1 किमी दूर 5 बदमाश और मिल गए:
शिक्षक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि जंगल में करीब 1 किलोमीटर दूर चलकर 5 बदमाश और मिल गए। बदमाशों उसे पीटते-पीटते जंगल में ले जाने लगे। 9 किमी पैदल चलकर जब उसने चलने से मना किया तो बदमाश कुछ देर के लिए वहां रुक गए। इस दौरान बदमाश उसकी मारपीट करते रहे।
एसडीओपी ने बनाई 2 टीमें, आसपास के थानों को भी जंगल में उतारा :
एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा ने 2 टीम बनाईं। इसमें एक टीम में वह खुद रहे और दूसरी टीम में विजयपुर थाना प्रभारी एसओ एनके शर्मा की बनाई। पुलिस ग्रामीणों द्वारा बताई गई दिशा में उतर गई। इस दौरान गसवानी और चिलवानी थाने की पुलिस ने भी जंगल की घेराबंदी शुरू कर दी। इधर घटना की सूचना मिलते ही श्योपुर से एसपी संपत उपाध्याय भी मौके के लिए रवाना हो गए।
पुलिस की घेराबंदी देखकर धमकी देते हुए भाग गए :
जंगल में पुलिस की घेराबंदी की जानकारी जैसे ही बदमाशों को मिली तो बदमाश शिक्षक को धमकाने लगे। उन्होंने कहा कि आज तो पुलिस आने से तुम बच गए, लेकिन अगर 20 लाख रुपये नहीं दिए तो अगली बार फिर तुम्हारा अपहरण करेंगे और तुम्हें छोड़ेंेगे नहीं। पुलिस को आता देखकर बदमाश जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में समा गए। पुलिस ने 2 घंटे तक सर्चिंग ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक शिक्षक को अपहरण करने में बदमाश गुड्डा गुर्जर का नाम आ रहा है। रात करीब 7.30 बजे के बाद पुलिस शिक्षक को थाने लेकर पहुंची।
स्कूल अ रहे शिक्षक का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। जंगल में 9 किमी दूरी तक पीछा कर पुलिस ने शिक्षक को मुक्त करा लिया है। फिरौती के लिए बदमाशों ने शिक्षक के स्वजनों से चर्चा नहीं कर पाई थी। थाने आने पर शिक्षक से बयान लिए जाएंगे।

 

 

संपत उपाध्याय, एसपी श्योपुर
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button