मंडी विशेषराज्यराष्ट्रीय

आपके घर मे छिपी है मौत? छिपकली ने ली परिवार के 3 सदस्यों की जान

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में एक परिवार के लिए दूध काल बनकर आया। जहरीले दूध ने परिवार के 3 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। मरने वालों में मां, पिता और पुत्र शामिल है, परिवार की एक बच्ची ही सिर्फ जिंदा बची है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात फुलार गांव के प्रभु राय के घर में दूध का केन रखा हुआ था जिसमें छिपकली गिर गई। घर के सदस्यों ने छिपकली को बाहर निकालकर वह दूध पी लिया। रात को प्रभु राय, उनकी पत्नी कौशल्या देवी और पुत्र उपेंद्र राय की तबीयत बिगड़ गई और उन तीनों की मौत हो गई। सुबह जब घर के लोग काफी देर तक नहीं उठे तो बच्ची उन्हें जगाने गई। जब वह नहीं उठे तो उसने मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया जिसके बाद पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है ।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक प्रभु राय किसान था ओर मेहनत मजदूरी कर जीवन बसर करता था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। उपेंद्र की बेटी को पेट में दर्द था, जिसके चलते उसने न रात में खाना खाया और न दूध पीया। कुछ न खाने-पीने के चलते बच्ची की जान बच गई।

Show More

Related Articles

Back to top button