मध्यप्रदेश

बस पेड़ से टकराई, 24 यात्री घायल, 10 गम्भीर

बैतूल। जिले के उमरी दरगाह के पास एक बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, घटना में 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसमें 10 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बस आमला से बैतूल जा रही थी, इसी दौरान ड्राइवर उस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस पेड़ टकरा गई। घटना के बाद ड्राइवर वहां से भाग गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों और ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है कि बस बहुत जर्जर अवस्था में चलाई जा रही थी।

Show More

Related Articles

Back to top button