मध्यप्रदेश

क्रिसमस के दिन प्रदेश में चुनाव का ऐलान, जनिये कहां होंगे चुनाव

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने क्रिसमस के दिन प्रदेश में निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। मतदान 17 जनवरी और मतगणना 20 जनवरी को होगी। नामांकन का सिलसिला 27 दिसंबर से शुरू होकर तीन जनवरी तक चलेगा।

नामांकन पत्र सुबह 10:30 से दोपहर तीन बजे तक जमा किए जाएंगे। इस बार भी उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव की घोषणा होते ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। निकायों में मतदान ईवीएम से होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि शिवपुरी की नगर परिषद नरवर को छोड़कर 19 निकायों में आम चुनाव कराए जाएंगे। इसके अलावा भिंड की अकोड़ा, देवास की करनावद और राजगढ़ की नगर परिषद खिलचीपुर में अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिए मतदान होगा। रीवा की सेमरिया नगर परिषद के अध्यक्ष पद का उपचुनाव भी कराया जाएगा।

इसके अलावा सिंगरौली, बालाघाट, बैतूल, मंडला, सीधी, सागर, सतना, छतरपुर, झाबुआ, सीधी और दमोह में 15 पार्षद पद के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। इसके अलावा सीधी की 56, सिंगरौली की 31, इंदौर की तीन पंचायतों के आम चुनाव के साथ तीन जिला पंचायत सदस्य, 17 जनपद पंचायत सदस्य, 78 सरपंच और 5 हजार 435 पंचों के पदों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे।

यहां होंगे चुनाव

धार- नगर पालिका धार, पीथमपुर और मनावर।

नगर परिषद- सरदारपुर, राजगढ़, धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, डही।

बड़वानी- नगर पालिका सेंधवा और बड़वानी।

नगर परिषद- पानसेमल, खेतिया, पलसूद, अंजड़, राजपुर।

खंडवा- ओंकारेश्वर।

गुना- नगर पालिका राघोगढ़।

अनूपपुर- जैतहारी नगर परिषद।

Show More

Related Articles

Back to top button