मध्यप्रदेशशिवपुरी

BREAKING-पीतल की लालच में घर लाये थे बम, हुअा विस्‍फोट चली गई जान

शिवपुरी। झांसी में सेना की फील्ड फायरिंग रेंज से चांदमारी के बाद बचे बम के हिस्से को घर लाना एक शख्स को भारी पड़ गया। बम से पीतल निकालने के दौरान ऐसा धमाका हुआ कि शख्स को तो जान गंवानी ही पड़ी उसकी बेटी और एक साल के मासूम की भी मौत हो गई। घटना मसूदा गांव की है। यहां के श्याम जाटव बकरी चराने के दौरान सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में चले गए। वहां पड़े बम के के बचे हिस्से को इस लालच में घर ले आए कि उससे पीतल निकालकर बेच देंगे। जैसे ही घर में उन्होंने बम से पीतल निकालना शुरू किया। उसी वक्त जोरदार धमाका हो गया। जिससे मौके पर ही श्याम, उनकी बेटी सुखदेवी और एक साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि धमाके में एक शख्स घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button