मध्यप्रदेश

यहां पढ़ाने की जगह ताश खेलते हैं मास्टर जी!

छतरपुर। छतरपुर जिले के झमटुली गांव की कन्या प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक जैसे लोग सरकार की सर्व शिक्षा अभियान की कामयाबी की  मंशा पर पलीता लगा रहे हैं. आरोप है कि यह शिक्षक महोदय स्कूल के समय में गांव वालों के साथ बैठकर ताश के पत्तों पर दाव लगाते हैं. आए दिन गायब रहते हैं जिसके कारण बच्चे स्कूल में ताला लगा देख निराश हो वापस हो जाते हैं.

छतरपुर जिले के राजनगर विकास खंड के झमटुली गांव में पठन पाठन के समय में कन्या प्राथमिक शाला में ताला लगा रहता है. यहां नियुक्त प्रधानाध्यापक नोने लाल असाटी ग्रामीणों के साथ स्कूल के समय ताश के पत्तों पर दांव लगाते रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस टीचर को बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य से कोई सरोकार नहीं. शिक्षक ने ताश के दावों का हिसाब किताब रखने के लिए बाकायदा एक कॉपी पेन भी रखा रहता है.

Show More

Related Articles

Back to top button