Latestमध्यप्रदेश

इंदौर हाईवे पर तेज रफ्तार कार पलटी, भोपाल के एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 6 की मौत

सीहोर.मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रविवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर भोपाल-इंदौर हाईवे पर पलट गई। हादसाआष्टा के पास पगारिया घाटी पर हुआ। कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। इनमें से 5 लोग भोपाल के रहने वाले और एक ही परिवार के हैं। वे सुबह इंदौर के लिए निकले थे।

पुलिस के मुताबिक,दुर्घटना में अंकुश (35), पत्नी श्रद्धा (28), अनुराग (28), हिना(8), अंचिता (4) और राहुलकी मौत हो गई। राहुल अंकुश का दोस्त था औरसीहोर से कार में बैठा था। पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि राहुल की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। अंकुश का परिवार आनंदनगर इलाके की पत्रकार कॉलोनी में रहता है। उसके पिता हीरालाल भेल के रिटायर्ड अधिकारी हैं। दोनों बेटे हीरालाल के साथ ठेकेदारी करते थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button