Latestमध्यप्रदेश
एएसआई ने वायरलेस के टॉवर पर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

अशोकनगर। जिले के बहादुरपुर थाने में पदस्थ एएसआई सतीश रघुवंशी ने वायरलेस के टॉवर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसपी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
एएसआई की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि उसने टीआई बीएस गौर, रवि कौशल, ब्रजमोहन और दयाराम के नाम लिखे हैं। नोट में काम के दबाव और प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है। सतीश सिंह रघुवंशी ने यह भी कहा है कि अब उनके परिवार की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है। आत्महत्या के मामले में भोपाल पुलिस मुख्यालय से पांच सदस्यी टीम अशोकनगर भेजी जा रही है।