पेड़ काटने से रोकने पर हुआ विवाद बुजुर्ग के सर में खुल्हाडी, महिला की हालत गम्भीर
पेड़ काटने से रोका तो मार दी बुजुर्ग के सर में खुल्हाडी, बृद्ध महिला बेहोश
शिवपुरी।जानकारी के अनुसार चरणदास व रामसेवक शासकीय भूमि पर लगे पेड़ को काटने थे जिसका विरोध काशी जाटव निवासी देवरीखुर्द तहसील पोहरी ने उनको पेड़ काटने से रोका और इसका विरोध किया तो चरणदास और रामसेवक खुल्हाडी ले आये और बृद्ध महिला काशी जाटव के सर में मार दी जिससे उक्त वृद्ध महिला बेहोश हो गयी बीच बचाव करने महिला का पुत्र लखन जाटव आया तो उस पर भी खुल्हाडी से हमला कर दिया जिससे दोनों को गहरी चोटे आयी है।इससे भी मन नहीं भरा तो वह दोनों गाली गलोच करने लगे और जान से मरने कि धमकी देने लगे।उक्त महिला काशी जाटव और पुत्र लखन जाटव का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
और अभी भी चरणदास और रामसेवक इन दोनों को जान से मरने के लिए घूम रहे है जिसके डर से आज लखन अपनी माँ को जिला अस्पताल से एसपी ऑफिस पंहुचा जिस पर एसडीओपी और कोतवाली टीम उनको वापस जिला अस्पताल ले कर आये और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया।