Latestमंडी विशेषराष्ट्रीय

22 अप्रैल से बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा

कोरोना की दूसरी लहर देश में तबाही मचा रही है। सभी राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन्हें कम करने के लिए सरकारें कई तरह के प्रतिबंध भी लगा रही हैं। इससे लगभग सभी तरह की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। बैंकिंग सेक्टर में भी इसका असर पड़ा है।

बैंकों की संस्था SLBS(UP) ने बैंकों में कामकाज के घंटे और स्टाफ कम करने का निर्देश दिया है। संस्था ने सर्कुलर जारी कर कहा कि ये निर्देश 22 अप्रैल, गुरुवार के दिन से लागू होंगे। SLBS के सर्कुलर के बाद यूपी में सभी बैंक केवल सुबह 10 से दोपहर 2 बजे से तक आम लोगों के लिए खुलेंगे। शाम के समय बैंक बंद रहेंगे।

2 बजे से पहले भी ग्राहकों को केवल न्यूनतम सेवा ही मिलेगी। इनमें कैश जमा करना और निकासी, चेक क्लियरिंग, गवर्नमेंट ट्रांजेक्शन और लेन-देन के काम शामिल हैं। इसके साथ ही बैंक में केवल 50 फीसदी स्टाफ ही काम करेगा, बाकी लोग घर से काम करेंगे। अगली गाइडलाइन आने तक इसी रोटेशन के आधार पर बैंकों में काम होगा। हालांकि इस दौरान सभी ऑल्टरनेटिव डिलीवरी चैनल लगातार काम करते रहेंगे। यह व्यवस्था 15 मई तक के लिए है। सरकार के निर्देश पर इसको आगे भी जारी रखा जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button