Latestराष्ट्रीयराष्ट्रीय

Road Accident in Gujarat: गुजरात में बस पलटने से 21 श्रद्धालुओं की मौत

अहमदाबाद । गुजरात के बनासकांठा जिले की दांता तहसील मे सोमवार शाम अंबाजी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस त्रिशुलियाट के पास पलट गई। हादसे में 21 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर शोक जताया है।

हादसे के समय निजी ट्रेवल्स की बस में 65 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। हादसा शाम के 4.30 बजे समय हुआ। अंबाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी त्रिशुलिया घाट के नीचे मोड़ लेते समय बस अचानक पलट गई। सूचना पाते पुलिस दांत पुलिस थाने का काफिला आ पहुंचा।

पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक, घटना में 21 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये है। घायलों को दांता सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है बस में सवार सभी श्रद्धालु आणंद, नडियाद और बोरसद के रहने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button