LatestSports

भारत ने धर्मशाला की हार का लिया बदला, लंका को 141 रन से दी शिकस्त

– टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी और 30 रन पर ही उसके दो विकेट गिर गए।

– मैच में श्रीलंका को पहला झटका 3.5 ओवर में हार्दिक पंड्या ने दिया। जब उनकी बॉल पर उपुल थरंगा (7) को दिनेश कार्तिक ने कैच कर लिया।

– दूसरा विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला। जब 7.3 ओवर में उन्होंने गुणाथिलका (16) को धोनी के हाथों कैच करा दिया।

– इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने लाहिरू थिरिमाने (21) को बोल्ड करत हुए श्रीलंका का तीसरा विकेट गिराया। इस वक्त टीम का स्कोर 62 रन था।

– चौथा विकेट निरोशन डिकवेला (22) का रहा। जो 22.4 ओवर में चहल की बॉल पर डिकवेला को कैच दे बैठे।

– पांचवां विकेट असेला गुणारत्ने (34) का रहा। जिन्हें 30.2 ओवर में चहल की बॉल पर धोनी ने स्टम्पिंग कर दिया।

– इसके बाद आउट होने वाले अगले बैट्समैन थिसारा परेरा (5) रहे। जो 30.6 ओवर में चहल की बॉल पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए।

– सातवें बैट्समैन के तौर पर आउट होने वाले प्लेयर सचिथ पथिराना (2) रहे। जिन्हें 33.5 ओवर में भुवनेश्वर की बॉल पर धवन ने कैच कर लिया। इस वक्त स्कोर 180 रन था।

– बुमराह ने 40.5 ओवर में अकीला धनंजय (11) का विकेट लेकर श्रीलंका को आठवां झटका दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button