Latest
रीवा से भंवर सेन स्थित सोन नदी में पिकनिक मनाने आए 6 युवको में से दो डूबे
सीधी / मध्य प्रदेश – रीवा से भंवर सेन स्थित सोन नदी में पिकनिक मनाने आए 6 युवको में से दो डूबे ,
आज दूसरे दिन दोनों के शव बरामद कुछ देर पहले दोनों युवकों के शव बरामद सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत भंवर सेन स्थित सोन नदी में रीवा जिले से 6 युवक पिकनिक मनाने के लिए कल सोमवार को शाम के समय आए हुए थे। जिसमे सौरभ सेन और सौरव बोरकर गहरे पानी में डूब गए थे कल से ही तलाश चल रही थी। एसडीआरएफ की टीम के प्रभारी मयंक तिवारी ने बताया कि दोनों युवकों के शब को बरामद कर लिया गया है।