LatestSports

क्रिकेट फैंस का जुनून, विराट के आउट होते लगा ली फांसी

रतलाम। भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में रोमांच किसी से छिपा नहीं है। लेकिन कई बार यही रोमांच किसी के लिए दुखद घटना लेकर आता है। घटना मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अंबेडकर नगर की है। यहां 63 साल के बाबू लाल बैरवा ने खुद पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली। बाबू लाल के घर वालों का कहना है कि वह भारत और दक्षिण अफ्रीका में चल रहा पहला टैस्ट मैच देख रहे थे। दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में समेटकर जब भारतीय टीम ने शुरुआत की तो विराट भी महज 5 रन पर आऊट हो गए। इससे रेलवे से रिटायर्ड बाबू लाल इतना आहत हुए कि उन्होंने कैरोसिन डालकर आग लगा ली। जब तक बाबू लाल के परिवार वाले कमरे में पहुंचे, उनका चेहरा और हाथ झुलस चुके थे। परिवार वाले फौरन उन्हें पुणे के जिला अस्पताल में ले गए। वहीं, मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई।

बता दें कि केपटाउन टैस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 72 रनों से हरा कर 3 मैचों की टैस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम फिलेंडर की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 135 रन पर ही ढेर हो गई थी। कोहली टैस्ट की दोनों पारियों में 5, 28 रन ही बना पाए थे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button