Latestमध्यप्रदेश
अब जेल और उपजेल अधीक्षकों पर गिरी तबादले की गाज, देखें कौन कहां हुआ पदस्थ

भोपाल। राज्य सरकार की तबादलों की झड़ी थमने का नाम नहीं ले रही। लगभग हर विभाग इसकी चपेट के आ चुके हैं ऐसे में अब जेल विभाग भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेश में कल जिला और उपजेल में पदस्थ कई अधीक्षकों उप अधीक्षकों तथा जेलर के तबादला आदेश जारी हुए हैं ।
देखें सूची







