Latest
3 नन्हे मुन्ने शावको के साथ नजर आई बाघिन
जिला मुख्यालय सिवनी- 3 नन्हे मुन्ने शावको के साथ नजर आई बाघिन पेंच नेशनल पार्क में पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने देश विदेश से पहुंचते हैं। यहां पहुंचने वाले अधिकतर सैलानियों की मंशा रहती है कि उन्हें किसी तरह बाघ के दर्शन हो जाएं। गत दिनों जंगल सफारी दौरान पर्यटकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हुआ जब टी 65 बारास क्षेत्र में खुर्सापार गेट में अपने दो चंचल शावकों के साथ अटखेलिया करते नजर आई। वही मॉर्निंग सफारी में बी 2 बाघिन के साथ 3 नन्हे मुन्ने शावको के साथ नजर आई। जिसका खूबसूरत नजारा देख पर्यटक रोमांचित हो गये। इस खूबसूरत पल को प्रकृतिवादी इमरान खान ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।