Latest

ग्वालियर में कैब चालक की स्विमिंग पूल में डूब कर दर्दनाक मौत

ग्वालियर में एक कैब चालक की स्विमिंग पूल में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। रविवार को अवकाश होने पर वह अपने साथियों के साथ बिजौली थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे अवैध रूप से बने स्विमिंग पूल पर पूल पार्टी करने पहुंचा था। यहां 100 रुपए एन्ट्री फीस देने के बाद वह पूल में नहाने चले गए।

इस दौरान पता लगा है कि उन्होंने वहां शराब पार्टी भी की थी। इसके बाद सभी दोस्त पूल में पार्टी कर रहे थे। तभी अचानक पवन वर्मा ने ऊपर से छलांग लगाई और पानी में चला गया। इसके बाद वह निकला ही नहीं। कुछ देर तक दोस्त तलाशते रहे तभी वह पानी पर उतराता हुआ नजर आया। दोस्तों ने देखा तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। इस पर तत्काल दोस्त उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे और वहां डॉक्टर ने पवन की नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं पुलिस ने जब स्विमिंग पूल की जांच पड़ताल की तो पता चला यह स्विमिंग पूल पूरी तरह से अवैध रूप से बनाया गया है और इस की कोई परमिशन भी नहीं ली गई है ना ही कोई मानक पूरे किए गए हैं . जिसमें पवन स्विमिंग पूल में नहाते दिख रहा है। यह वीडियो भी वहां उसके दोस्त ने बनाया था। इसमें वह पानी में उतराते नजर आ रहा है। पुलिस ने इन सभी वीडियों को संज्ञान में लेकर स्विमिंग पूल को सील कर दिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी .

सियाज के एम- एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच ग्वालियर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button