Latestशिवपुरी

शिवपुरी में झरने में फंसे 8 लोगों को सेना के हेलीकॉप्‍टर से सुरक्षित निकाला, 12 बहे

शिवपुरी। यहां झरने में नहाने गए 12 लोग अचानक पानी बढ़ने से बह गए थे। उनके अलावा करीब 30 लोग बीच झरने में बनी चट्टान पर फंसे थे। उनके लिए देर शाम बारिश के बीच रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया गया।

शिवपुरी के डीएम के मुताबिक इनमें से 8 लोगों को बचा लिया गया है। सेना के हेलीकॉप्‍टर से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

आज शाम को शिवपुरी और ग्‍वालियर के सीमा क्षेत्र स्थित सुल्‍तानगढ़ पोल पर पिकनिक मनाने आए 12 लोग अचानक पानी बढ़ने से 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए।

घटना शाम 4 बजे के आसपास की है। 15 अगस्‍त का अवकाश होने के कारण यहां पर बड़ी संख्‍या में लोग पिकनिक मनाने एवं प्राकृतिक झरने में नहाने आए थे।

इस दौरान शाम 4 के आसपास अचानक झरने में पानी का प्रवाह तेज हो गया। इस बीच वहां करीब 20 लोग नहा रहे थे। खबर लिखे जाने तक ये स्थिति है कि मौके पर लगातार बारिश हो रही है।

सुल्तानगढ़ झरने पर एनडीआरएफ की टीम द्वारा शाम 7:00 बजे से बचाव कार्य किया जा रहा है जिसमें हेलीकॉप्टर की मदद से यह कार्य किया जा रहा है।

साथ ही 30 लोगों की बहने की आशंका जताई जा रही है। इसमें दो लोगों की डेड बॉडी मिल चुकी है और 11 लापता है और 5 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया है

Show More

Related Articles

Back to top button