Latestराष्ट्रीय

2019 में शिवसेना इस पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ेगी चुनाव

नेशनल डेस्क: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिवसेना ने भी लोकसभा चुनाव के लिए गोवा में गठबंधन करने जा रही है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव गोवा में जीएसएम (गोवा सुरक्षा मंच) पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी।

जीएसएम से नहीं बनी बात 
शिवसेना ने पिछले साल गोवा विधानसभा चुनावों में भी पूर्व आरएसएस नेता सुभाष वेलिंगकर की अगुवाई वाली जीएसएम के साथ गठजोड़ किया था। हालांकि वह एक सीट भी जीतने में नाकाम रही। संजय राउत ने सोमवार को कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गोवा में दो सीटों पर गठबंधन की मंजूरी दी है।

बीजेपी का है कब्जा
राउत ने एक प्रेस कांफ्रेस करके मीडिया के सामने यह बात सार्वजनिक की। बता दें कि गोवा में दो लोकसभा सीटे हैं फिलहाल दोनों ही सीटों पर भाजपा का कब्जा है। इस दौरान राउत ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें कुछ समय के लिए आराम करना चाहिए और फिर सक्रिय राजनीति में वापस आना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button