Latest

आयशर ट्रक टकराया,चालक की दर्दनाक मौत परिचालक गंभीर रूप से घायल

सागर- आयशर ट्रक टकराया,चालक की दर्दनाक मौत परिचालक गंभीर रूप से घायल
देवरी कलां/ नेशनल हाईवे 44 फोरलेन ग्राम सेमराखेड़ी सोनी पेट्रोल पंप के पास शनिवार के दोपहर एक ट्रक दुर्घटना में चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सागर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। देवरी पुलिस थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अनिल कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे 44 फोरलेन पर सोनी पंप के पास ब्रज निर्माण का काम चल रहा है जहां निर्माण एजेंसी द्वारा बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं, इन ब्रेकरों में तेज रफ्तार आने वाले वाहनों को रोकने के कारण ब्रेक लगाने से आए दिन एक्सीडेंट की घटना हो रही है, शनिवार को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हुई जब तेज रफ्तार आयशर ट्रक क्रमांक है नंबर एम एच40 , सी एम5101 आगे चल रहे वाहन के पीछे वाले हिस्से में तेज गति से टकरा गया, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आयशर ट्रक के आगे का केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया, चालक स्टेरिंग में फंस गया था,घटना के बाद आसपास के लोगों ने पहुंचकर चालक शैलेंद्र लिटोरिया उम्र 30 साल फिरोजाबाद को लहुलुहान हालत में बड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,वही उसका साथी परिचालक राधा मोहन पाल 23 साल निवासी सिरसागंज को प्राथमिक में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।वही देवरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाइड्रोलिक क्रेन से हटवा कर यातायात सुचारु कराया।

उप निरीक्षक अनिल कुजूर देवरी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button