Latest

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। करीना कपूर द्वारा लिखित पुस्तक “करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल” के टाइटल पर विवाद

जबलपुर – बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। करीना कपूर द्वारा लिखित पुस्तक “करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल” के टाइटल पर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने करीना कपूर खान को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल करीना कपूर ने अपनी किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबल’ नाम से किताब लिखी है इस किताब के टाइटल में ‘बाइबल’ शब्द के उपयोग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जबलपुर के अधिवक्ता एंथोनी क्रिस्टोफर ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि करीना अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी प्रेगनेंसी की किताब में बाइबल शब्द का इस्तेमाल कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश की है, याचिकाकर्ता ने अभिनेत्री करीना कपूर की इस किताब से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बाइबल ईसाई समुदाय का पवित्र ग्रंथ है और इसमें प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाओं का वर्णन है, इसके पहले याचिकाकर्ता ने किताब पर रोक लगाने और बाइबल शब्द को हटाने की मांग के साथ पुलिस और प्रशासन के समक्ष भी गुहार लगाई थी लेकिन जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस याचिका की सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अभिनेत्री करीना कपूर खान के अलावा अमेजॉन इंडिया और जगरनॉट पब्लिकेशन को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इसके पहले भी ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है, इसके पहले ‘ब्रदर’ फिल्म में फिल्माए गए एक आइटम सॉन्ग “मेरा नाम मेरी” को लेकर भी याचिकाकर्ता ने एतराज जताया है। इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकती है। –

एंथोनी क्रिस्टोफर-याचिकाकर्ता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button