Latest

बिरनेर नहर के पास 17 वर्षीय किशोरी की पत्थर पटक कर निर्मम हत्या शादी में शामिल होने गई थी किशोरी,जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर-बिरनेर नहर के पास 17 वर्षीय किशोरी की पत्थर पटक कर निर्मम हत्या शादी में शामिल होने गई थी किशोरी,जांच में जुटी पुलिस

-जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनेर नदी के पास एक 17 वर्षीय किशोरी की पत्थर पटक कर निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई।वही मौके पर पहुँच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर ताब्दीश शुरू कर दी है।बताया जा रहा है की आमाखोह में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी सानिया ठाकुर पास में ही शादी सामरोह में शामिल होने के लिए गई हुई थी।जो घर वापस नही लौटी वही परेशान परिजनों ने जब किशोरी की तलाश की तो उसकी रक्त रंजिश शव बिरनेर नदी के पास पाया गया। वही पुलिस और एफएसल कि टीम ने मौके ए वारदात से साक्ष्य जुटाकर शव को पीएम के लिए भेजा गया है।मामले में पुलिस का कहना है की किशोरी की चेचरे में अज्ञात के द्वारा पत्थर पटक कर हत्या की गई है।वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और तथ्य सामने आएंगे।वही पुलिस का कहना है कुछ अहम सुराग मिले है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button