इंदौर. भारत ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 88 रन से हरा दिया। मेजबान टीम से मिले 261 रन के टारगेट के जवाब में मेहमान टीम 17.2 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। आखिरी बैट्समैन बैटिंग करने नहीं उतरा। इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए। जिसमें रोहित शर्मा ने 118 और लोकेश राहुल ने 89 रन की इनिंग खेली।
ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट…
टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 36 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया।जयदेव उनादकट ने 4.3 ओवर में निरोशन डिकवेला (25) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराते हुए श्रीलंका को पहला झटका दिया। दूसरा झटका युजवेंद्र चहल ने 13.2 ओवर में दिया। जब उन्होंने अपनी ही बॉल पर उपुल थरंगा (47) को कैच कर लिया। इस वक्त स्कोर 145 रन था। 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। ओवर की पहली बॉल पर थिसारा परेरा (0) को दिनेश कार्तिक ने कैच कर लिया। 14.2 ओवर में कुलदीप की बॉल पर कुसल परेरा (77) को मनीष पांडे ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 156 रन था।
- वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर आउट हुए रोहित
मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए टी20 करियर की दूसरी सेन्चुरी लगाई। वे 118 रन बनाकर आउट हुए। 43 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 10 सिक्स भी लगाए। रोहित ने अपने 100 रन सिर्फ 35 बॉल पर पूरे किए थे। ऐसा करते ही उन्होंने सबसे कम बॉल पर टी20 सेन्चुरी लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 बॉल पर सेन्चुरी लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब रोहित के नाम पर भी ये रिकॉर्ड हो गया है। रोहित ने अपने पहले 50 रन सिर्फ 23 बॉल पर पूरे किए थे, वहीं बाद के 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 12 बॉल ही खेलीं।
भारत ने बनाया टी20I में अपना बेस्ट स्कोर
इस मैच में भारत ने 260/5 रन बनाए, जो कि इंटरनेशनल टी20 में उसका बेस्ट स्कोर है। इससे पहले भारत का बेस्ट स्कोर 244/4 रन था, जो उसने अगस्त 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था। टी20 फॉर्मेट में ओवरऑल बेस्ट स्कोर के मामले में भारत तीसरी पोजिशन पर पहुंच गया है। टीम इंडिया केवल 4 रन से इस फॉर्मेट का बेस्ट स्कोर बनाने से चूक गई। पहले दो बेस्ट स्कोर श्रीलंका (260/6) और ऑस्ट्रेलिया (263/3) के नाम पर है।
ऐसे आउट हुए इंडियन बैट्समैन
मैच में भारत को पहला झटका 12.4 ओवर में रोहित शर्मा (118) के रूप में लगा। उन्हें दुष्मंथा चमीरा की बॉल पर अकीला धनंजय ने कैच कर लिया।
दूसरा विकेट लोकेश राहुल (89) का रहा, जो 18.3 ओवर में नुवान प्रदीप की बॉल पर निरोशन डिकवेला को कैच दे बैठे। 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर तीसरा झटका भी लग गया। जब प्रदीप की बॉल पर हार्दिक पंड्या (10) को निरोशन डिकवेला ने कैच कर लिया।
आखिरी ओवर में भी दो विकेट गिरे। ओवर की दूसरी बॉल पर श्रेयस अय्यर (0) को थिसारा परेरा ने lbw कर दिया।
– इसी ओवर की चौथी बॉल पर धोनी (28) को परेरा ने बोल्ड करते हुए भारत का पांचवां विकेट गिराया। दिनेश कार्तिक (5) और मनीष पांडे (1) नॉटआउट पवेलियन लौटे।
भारत की ओर से इनिंग में कुल 21 सिक्स लगे। इसके साथ ही उसने टी20 मैच की एक इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
वेस्ट इंडीज ने भी भारत के खिलाफ अगस्त 2016 में हुए टी20 मैच में 21 सिक्स लगाए थे