Latestमंडी विशेष

इतना विकास करने के बाद भी नहीं जिताया तो उठ जाएगा लोगों का भरोसा- शिवराज

कोलारसम । मध्यप्रदेश के कोलारस में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कहा कि इतना विकास करने के बाद भी अगर नहीं जिताया तो लोगों का भरोसा उठ जाएगा.

गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा में कई गांवों में पहुंच कर सभाएं की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भैरो की राई गांव में पहुंचकर एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो विकास कार्य कराए हैं वह कांग्रेस 50 साल में नहीं करा पाई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के सांसद यहां से कई बार चुने गए लेकिन उन्होंने विकास को कभी महत्व नहीं दिया. उन्होंने कहा कि 5 साल में यहां की तस्वीर बदल दूंगा. आप लोग धोखा मत देना, क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो लोगों का भरोसा उठ जाएगा और इसके परिणाम पूरे प्रदेश में दिखेंगे.

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 5 महीने बाद मुख्य विधान सभा चुनाव है इसलिए जनता हम पर विश्वास कर इस बार उपचुनाव में हमें चुने. यदि हमारी कोई कमी रहे तो बाद में निर्णय बदल दें.

Show More

Related Articles

Back to top button