डायल 100 के ड्राइवर एवं आरक्षक की मेहनत लाई रंग,सिरोंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता गौ तस्करों पर सिरोंज पुलिस की कार्रवाई
सिरोंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता गौ तस्करों पर सिरोंज पुलिस की कार्रवाई डायल 100 के ड्राइवर एवं आरक्षक की मेहनत लाई रंग
सिरोंज पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान आरोन बायपास मार्ग से तस्करी कर भोपाल जा रहे लगभग 52 बछड़ों को मुक्त करवा एक गौ-तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उक्त तस्करी के काम में लिए जा रहे ट्रक को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि तस्करी में शामिल दो में से एक आरोपी फिलहाल फरार है, पुलिस इनके विरुद्घ अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। ड्राइवर और आरक्षक के साहस को किया सलाम पुलिस एसडीओपी उमेश तिवारी ने डायल 100 के ड्राइवर एवं आरक्षक के साहस को सराहनीय बताया है रात्रि 3 से 4 बजे के लगभग ट्रैक को पकड़ा ।वही सभी गोवंश को आरोन रोड स्थित संत सुधा सागर गौशाला में सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है जहां पशु चिकित्सकों द्वारा गोवंश का उपचार जारी है!
एसडीओपी उमेश तिवारी सिरोंज