मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटने से एक महिला की मौत ,दो दर्जन यात्री घायल
सीधी- मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटने से एक महिला की मौत ,दो दर्जन यात्री घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझोली में लापरवाही आई सामने, बीएमओ गमी में शामिल, एडवांस हस्ताक्षर कर नदारद रहते है स्वास्थ्यकर्मी , हमेशा दिखता है स्टाफ का अभाव घटना सीधी जिले के मझोली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलवारी के पोड़ी ग्राम का है जिसमे एक महिला मजदूर लालावती रावत पति राजन रावत उम्र 36 वर्ष की मृत्य हो गई एवं दो दर्जन से अधिक मजदूरों को चोटे आई है जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझोली में चल रहा है,चार घायलों को स्थिति गंभीर होने से जिला चिकित्सालय सीधी रेफर कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन MP20GA7432 गंगेई से चुवाही की ओर मजदूरी को ले जा रही थी सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई ,घटना की सूचना थाना मझोली को दी गई,सूचना पाते ही तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल में पहुंचकर 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझोली में लाया गया जहा सभी घायलों का उपचार जारी है इस पूरे घटना में घायलों को संख्या अधिक होने से स्टाफ का भी अभाव देखा गया जहा बीएमओ स्वतः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नदारद मिले जब इसकी जनकारी एसडीएम मझोली को दी गई जहा एसडीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अनुपस्थित पाए जाने पर प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को प्रेषित किया गया है सबसे बड़ी बात जो निकलकर सामने आई की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझोली में मौजूदा विकासखंड प्रबंधक कमलेश चौधरी के द्वारा 8 मई 2024 तक का एडवांस सिग्नेचर एसडीएम के निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजी में पाया गया जिस पर एसडीएम ने गोला मार्क करके अनुपस्थित करके प्रतिवेदन बनाया है साथ ही अस्वशासन भी दिया की ऐसे लापावाह अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।