कलेक्टर की उपस्थिति में समाजसेवी और गार्ड के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा जाने पूरा मामला वीडियो सहित
*जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रट में चला समाज सेवी और गार्ड के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा,समाज सेवी अभिनन्दन जैन को गार्ड द्वारा जनसुनवाई में से धक्के मार कर बाहर किया गया,देखिये वीडियो*
शिवपुरी। जनसुनवाई में एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला जहाँ एक समाज सेवी अभिनन्दन जैन को कलेक्टर के गार्ड विशकेत सिंह तोमर ने बीच जनसुनवाई में कलेक्टर को अपनी समस्या सुनवाते समय पहले तो धक्का मुक्की की जिसका विरोध करने पर अभिनन्दन जैन ने कलेक्टर से इस बात को कहा कि धक्का मुक्की क्यों इस पर शिवपुरी कलेक्टर ने कहा ये सही है और फिर कलेक्ट्रेट में मौजूद गार्डों ने उनको धक्के दे कर जनसुनवाई में से बाहर निकलना शुरू कर दिया जिस पर एक बार समाज सेवी गेट से भी टकरा गए थे और फिर उनको धक्का देते हुए बाहर कर दिया और वहां मौजूद गार्ड विशकेत सिंह तोमर समाज सेवी अभिनन्दन जैन से अब्शब्द बोलने लगे और चिल्लाने लगे और गेट को अंदर से बंद कर दिया।

*जानिए ये है पूरा मामला*-
प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाली जनसुनवाई में शिवपुरी शहर के जाने माने समाज सेवी अभिनन्दन जैन शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी के पास ड्रेस घोटाला ले कर पहुंचे।ये घोटाला पहले रही कलेक्टर के समय से चलता आ रहा है जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आज फिर ये मामला जनसुनवाई में रखा गया कि बच्चो को जो ड्रेस दी जा रही है वो ऐसे कपडे की है

कि वो एक या दो धुलाई में ही ख़राब हो जाएगी और आखरी समय में बांटी जा रही है और छोटी छोटी ड्रेस्से बांटी जा रही है इस पर प्रशासन द्वारा 10 करोड़ के लगभग का घोटाला किया है।जैसा की जिला शिवपुरी में शासकीय स्कूलों में छात्रों को ड्रेस यूनिफॉर्म के लिए 300 रूपए प्रति यूनिफॉर्म आवंटित हुआ था
जो कि समूह के माध्यम से ड्रेस बनाया जाना था।परन्तु ऐसा नहीं हुआ और यह शासकीय बजट भ्र्ष्टाचारी की भेंट चढ़ गया और जो यूनिफॉर्म दिया गया है वह 50 से 100 रूपए बजट का बांटा गया है।इससे ये सिद्ध होता है की सरकार द्वारा दिए गए यूनिफॉर्म बजट का प्रशासन द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।


